प्रधानमंत्री नि:शुल्क सिलाई मशीन योजना 2020- जानें क्या हैं नियम व शर्तें

Free Silai Machine yojjna

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश की गरीब और श्रमिक महिलाओ (Poor and labor women of the country) को रोजगार प्रदान करने के लिए फ्री सिलाई मशीन योजना 2020 (Pradhanmantri Free Silai Machine Yojana 2020 ) का शुभारम्भ किया है। इस योजना के जरिये गांव की गरीब महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और और वो अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकती हैं, इस तरह से उनकी गरीबी और बेरोजगारी की समस्या दूर करने में ये योजना काफी सहायक सिद्ध होगी।

प्रत्येक राज्य में 50000 महिलाओं को सिलाई मशीन नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी:

इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर शहरी और ग्रामीण महिलाओं को शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत केंद्र सर्कार द्वारा प्रत्येक राज्य में 50000 महिलाओं को सिलाई मशीन नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। जिन महिलाओं को सिलाई मशीन की आवश्यकता हो या जिन्हें इस सिलाई के काम को रोजगार के रूप में अपनाना हो उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा। इस योजना के लिए सिर्फ वही महिलाएं आवेदन कर सकती हैं जिनकी उम्र 20 से 40 साल हो। इस योजना से ऐसी गरीब महिलाएं जो आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं लेकिन उनके पास रोजगार शुरू करने का कोई साधन नहीं था, उन्हें इससे बहुत बड़ी उम्मीद की किरण मिल गयी है और वो इसके जरिये अपने सपने को साकार कर सकती हैं।

सिलाई मशीन योजना वाले राज्यों के नाम:

इस योजना को इस समय केवल कुछ ही राज्यों में लागू किया गया है जिनमें- हरियाणा ,गुजरात ,महाराष्ट्र ,उत्तर प्रदेश ,कर्नाटक, राजस्थान , मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़ ,बिहार शामिल हैं लेकिन कुछ और समय बाद इस योजना को पुरे देश में लागू कर दिया जायेगा |

योजना का उद्देश्य एवं लाभ:

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ही गरीब एवं मजदूर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, इससे ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होग। Free Silai Machine Yojana के ज़रिये श्रमिक महिलाओ को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे तथा इससे महिला शसक्तीकरण में भी काफी मदद मिलेगी क्यों कि एक आत्मनिर्भर महिला समाज में आत्म विश्वास और आत्म सम्मान के साथ रह सकती है।

दिनभर खेतों या में काम करके दो वक्त की रोटी के लिए मेहनत करने वाली श्रमिक ग्रामीण महिलाएं या दूसरों के घरो में काम करके जीवन यापन करने वाली शहरों की गरीब महिलाएं,Pradhanmantri Free Silai Machine Yojana 2020 खुद का काम करके अधिक से अधिक पैसे कमा सकती है। इसके लिए उन्हें कोई जमा पूंजी भी खर्च करने की जरुरत नहीं, बल्कि सरकार खुद उन्हें ये अवसर दे रही है, जिसका लाभ उठाकर वे आगे बढ़ सकती हैं और घर की आजीविका चलाने में पुरुषों का हाथ बाँट सकती है। बस उन्हें सिलाई सीखना पड़ सकता है अगर पहले से नहीं सीखा है तो…। इससे गांव और शहर दोनों क्षेत्रों की गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर होने में मदद मिलेगी।

क्या है सिलाई मशीन पाने की पात्रता?

Free Silai Machine योजना 2020 के लिए वही महिलाएं पात्र होंगी-

  • जिनके घर की वार्षिक आय 12000 रुपये से कम होगी।
  • महिला की उम्र 20 से 40 वर्ष होनी चाहिये।
  • विधवा और दिव्यांग महिलाओं को भी इस योजना में शामिल किया गया है।

आवश्यक दस्तावेज़:

Pradhanmantri Free Silai Machine Yojana 2020 का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों के आवश्यकता होगी।

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • यदि विकलांग है तो विकलांग प्रमाण पत्र
  • यदि विधवा है तो विधवा प्रमाण पत्र
  • सामुदायिक प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

नि:शुल्क सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • जो महिलायेँ इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहती है तो उन्हें सर्वप्रथम भारत सरकार की Official Website पर जाना होगा।
  • Official Website से आवेदन फॉर्म को Download करें।
  • Application Form Download करने बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे ,नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,आधार नंबर आदि भरें।
  • अपने सभी दस्तावेज़ों की फोटो कॉपी और आवेदन फॉर्म साथ में अटैच करके अपने सम्बंधित कार्यालय में जाकर जमा करें।
  • आपके Application Form को कार्यालय के अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जायेग। सत्यापन करने के बाद आपको सिलाई मशीन प्रदान कर दी जाएगी।

3 comments

Leave a Reply