क्या है एक परिवार एक नौकरी योजना, कैसे मिलेगा लाभ ?
हर युवा या युवती की इच्छा होती है की उसे पढ़ लिखकर एक अच्छी नौकरी मिल जाये और उसका तथा उसके परिवार का भरण पोषण और गुजर बसर आसानी से बिना किसी चिंता के हो पाय। वैसे भी सरकारी नौकरी पाना तो हर पढ़े लिखे युवा का सपना होता है। तो आपके इसी सपने को साकार करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘एक परिवार एक नौकरी’ योजना की शुरुआत की है। आइये विस्तार से जानते हैं प्रधानमंत्री एक परिवार एक नौकरी योजना के बारे में।
Table of Contents
योजना के बारे में:
एक परिवार एक नौकरी योजना का आरम्भ सरकार के द्वारा 2019 में किया गया था। इसमें जैसा कि नाम से स्पष्ट है, एक परिवार को जिनके घर में अन्य कोई सरकारी नौकरी में नहीं है, के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
योजना का उद्देश्य:
योजना का उद्देश्य इतना सा ही है कि गरीब घर के शिक्षित व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाये जिससे गरीब परिवार की आय भी अच्छी हो और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाया जा सके। इस योजना में महिलाओं को नौकरी देने में प्राथमिकता दी जाएगी। जिससे महिलाओं को भी समाज में पहचान और सम्मान मिल सके और वो आत्म सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें।
योजना के लिए योग्यता एवं शर्तें:
- योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को उस राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए जिस राज्य में उसे नौकरी चाहिए।
- व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना चाहिए। बिना इसके योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- आवेदक की आयु 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- इस योजना से एक परिवार से एक ही सदस्य को नौकर दी जाएगी।
- परिवार में अगर पहले से कोई सरकारी नौकरी में है तो वो परिवार इस योजना के लिए लाभ का पात्र नहीं होगा।
आवश्यक दस्तावेज:
- पहचान पत्र या वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बोनाफाइड प्रमाण पत्र
- अलग-अलग विभागों में भर्ती होने के लिए आवश्यक योग्यता
- अकादमिक दस्तावेज(योग्यता प्रमाण पत्र)
आवेदन कैसे करें:
एक परिवार एक सरकारी नौकरी योजना के अंतर्गत 12000 से भी अधिक युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है। किन्तु वर्तमान में ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक निष्क्रिय कर दिया गया है। इस योजना के संचालन का उत्तरदायित्व कार्मिक विभाग को सौंपा गया है। योजना को देश में लागू करने के लिए कार्मिक विभाग 5 वर्षों में इस कार्य को अंजाम देगी और उसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। अभी योजना के ऊपर कार्य चल रहा है लेकिन भर्ती प्रक्रिया शुरू होने में समय लग रहा है । भर्ती के लिए कोई ऑनलाइन आवेदन लिंक आने पर हम आपको जितना जल्दी हो सकता है सूचना देंगे।