पासपोर्ट बनवाना हुआ आसान – जानें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
दोस्तों अगर आप विदेश जाना चाहते हैं तो इसके लिए जो सबसे जरुरी डॉक्यूमेंट होता है वो है पासपोर्ट (Passport)। अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो आप विदेश जाने से वंचित रह जायेंगे। विदेश में पासपोर्ट उस व्यक्ति के लिए एक पहचान पत्र या आई डी के रूप में काम करता है जैसे अपने देश में आधार कार्ड या वोटर आई डी पहचान पत्र के रूप में काम करता है ठीक उसी प्रकार विदेश जाने के लिए पासपोर्ट होता है।
पासपोर्ट (Passport) के ही आधार पर ही ये तय होता है की आप किस देश के नागरिक हो। इसमें आपका नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग तथा व्यवसाय आदि का ब्यौरा होता है और किस उद्देश्य से आप विदेश में आये हो ये पता चलता है।
पासपोर्ट बनवाने के लिए आप या तो स्वयं से ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं या फिर किसी पासपोर्ट बनवाने वाले से संपर्क कर सकते हैं जो आपका फॉर्म ऑनलाइन भरकर अप्लाई कर देगा।
पासपोर्ट बनवाने के लिए जो जरुरी कागजात हैं वो निम्नलिखित हैं।
1- पहचान प्रमाण पत्र (Proof of Identity)
2-निवास प्रमाण पत्र (Proof of Address)
3- जन्म प्रमाण पत्र (Proof of Date of Birth)
1- पहचान प्रमाण पत्र के लिए डाक्यूमेंट्स:
a- आधार कार्ड, b- मतदाता पहचान पत्र, c- ड्राइविंग लाइसेंस, d- राशन कार्ड
2- निवास प्रमाण पत्र के लिए डाक्यूमेंट्स:
a- आधार कार्ड, b- मतदाता पहचान पत्र, c- बिजली का बिल, d- टेलीफोन बिल, e- वाटर बिल, f- बैंक पासबुक
3- जन्म प्रमाण पत्रके लिए डाक्यूमेंट्स
a- आधार कार्ड, b- मतदाता पहचान पत्र, c- पैन कार्ड, d- ड्राइविंग लाइसेंस, e- जन्म प्रमाण पत्र, f- दसवीं कक्षा का अंकपत्र या प्रमाणपत्र
उपर्युक्त दिए हुए डाक्यूमेंट्स और उसके ज़ेरोक्स के साथ आप किसी नजदीक के इंटरनेट केंद्र पर जा सकते हैं जहाँ से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
फॉर्म सबमिट करने के बाद आप आवेदन फीस जमा करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से कोई भी तरीका अपना सकते हैं। ऑनलाइन में आप फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बाद ही उसी वेबसाइट से नेटबैंकिंग के द्वारा भुगतान कर सकते हैं जबकि ऑफलाइन में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के किसी शाखा में जाकर ड्राफ्ट के रूप में जमा करना पड़ता है। दोनों ही तरीकों से भुगतान के बाद आपको एक receipt मिलती है, ऑनलाइन पेमेंट के बाद आपको इसे डाउनलोड कर लेना है।
पासपोर्ट केंद्र (Passport Center):
हर प्रदेश की राजधानी के अतिरिक्त कुछ अन्य प्रमुख शहरों में भी पासपोर्ट केंद्र होते हैं। इस समय देश में कुल 114 पासपोर्ट केंद्र हैं जहाँ आप पासपोर्ट बनवा सकते हैं।
आवेदन शुल्क:
तत्काल पासपोर्ट के आवेदन के लिए अतिरिक्त शुल्क लगता है-
1 – 7 दिन के अंदर- 1500 रुपये फीस है।
8 -14 दिन के अंदर- 1000 रुपये फीस है।
डुप्लीकेट पासपोर्ट के आवेदन के लिए शुल्क-
1 – 7 दिन के अंदर- 2500 रुपये से 1000 फीस है।
8 -14 दिन के अंदर- 1500 रुपये से 2500 फीस है।
पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए आवेदन शुल्क-
हर 10 साल पर पासपोर्ट को renew कराना पड़ता है।
1 – 7 दिन के अंदर- 1500 रुपये फीस है।
8 -14 दिन के अंदर- 1000 रुपये फीस है।
आवेदन फीस के अतिरिक्त वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट ऑफिस जाने पर 500 + 50 रुपये अतिरिक्त सेवा शुल्क लगता है।
36 पेजों के पासपोर्ट के लिए 1000 तथा 60 पेजों के पासपोर्ट के लिए 1500 फीस लगती है।
36 पेजों के डुप्लीकेट पासपोर्ट के लिए 2500 तथा 60 पेजों के पासपोर्ट के लिए 3000 फीस लगती है।
अब हम आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना बताने जा रहे हैं-
सबसे पहले आपको इस दिए हुए इस लिंक पर क्लिक करना है, लिंक पे क्लिक करते ही नीचे दिया हुआ पेज ओपन होगा।
पासपोर्ट सेवा (Passport Seva) कि वेबसाइट https://portal1.passportindia.gov.in है।
इस पेज पर दिए हुए New User Registration बटन पर क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा। जो ऐसा होगा।
इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर कर Register करने पर आपको आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा तथा दिए गए लॉगिन आईडी और पासवर्ड से आप जब चाहे दुबारा लॉगिन कर सकते हैं। इसके बाद आपको स्टेप बाई स्टेप अपनी सभी आवश्यक जानकारी देते हुए फॉर्म को पूरा फिल करना होगा।
फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट डिटेल की एक रिसीप्ट मिलेगी जिसे आपको डाउनलोड करना है और इसके साथ अन्य डाक्यूमेंट्स की स्व-प्रमाणित प्रति लेकर दिए हुए दिनांक को पासपोर्ट ऑफिस में जाकर अपने डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन कराना होता है।
इसके बाद आपके पुलिस थाने से भी आपके नाम तथा पते का वेरिफिकेशन कराना होता है। यहाँ से वेरिफिकेशन होने के कुछ दिन बाद आपका पासपोर्ट बनकर मिल जाता है।
ये भी देखें:
रेलवे के ऑनलाइन टिकट में पैसेंजर का नाम कैसे बदलें?
डिजिलॉकर में कैसे रजिस्टर करें, क्या है इसका उपयोग?
छोटे बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं और क्या हैं उसके ज़रूरी दस्तावेज।
Pingback: पुराने वोटर आईडी से नया रंगीन प्लास्टिक वोटर आईडी कार्ड बनवाना हुआ बेहद आसान, जाने तरीका - Khas Press
Pingback: जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? - Khas Press
Pingback: रेलवे के ऑनलाइन टिकट में पैसेंजर का नाम कैसे बदलें? - Khas Press
Pingback: नए वाहन का रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं एवं आवश्यक दस्तावेज़ - Khas Press
Pingback: राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? - आवश्यक दस्तावेज - Khas Press
Pingback: केवाईसी (KYC) क्या होती है और क्या है इसका महत्व? - Khas Press
Pingback: आधार कार्ड में एड्रेस को ऑनलाइन कैसे बदलें?- जानें पूरी प्रक्रिया - Khas Press
Pingback: प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? - Khas Press
Pingback: शुरू हो चुकी है CSC खोलने के लिए आवेदन प्रक्रिया ! - Khas Press