छोटे बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं? – आवश्यक दस्तावेज़

Aadhar Card for Children

आजकल आधार कार्ड हर जगह सबसे पहले एक निजी आईडी के रूप में मांगा जाता है। चाहे वह सरकारी कार्यालय हो, स्कूल या अस्पताल हो , बैंक खाता या कोई भी सरकारी काम हो। किसी भी भारतीय की पहली पहचान उसका आधार कार्ड है। छोटे बच्चों का आधार कार्ड (Aadhar Card for Children) भी बनवाना आवश्यक है।

कुछ समय पहले तक आधार कार्ड बनवाना काफी आसान था लेकिन अभी इसको बनवाने के लिए बहुत सारी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। सरकार द्वारा आधार कार्ड में व्यक्ति के सभी विवरणों को शामिल किया गया है, जैसे कि आंख की बायोमेट्रिक विवरण में आँख की रेटिना का प्रिंट, सभी 10 अंगुलियों का प्रिंट और जनसांख्यकीय विवरण में आपके दस्तावेजों का विवरण शामिल होता है। आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने सभी भारतीयों को आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया है, चाहे आप बच्चे हों या बड़े यह सभी के लिए आवश्यक हो गया है। यहाँ तक की आप नवजात शिशु का भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

यहाँ हम आपको 5 साल से कम उम्र के तथा 5 साल से ऊपर के बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से बताने का प्रयास करेंगे।

5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए:

5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आधार बनवाते समय हमें निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए-

1- आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको किसी नजदीक के आधार पंजीकरण केंद्र पर जाना होगा।

२- आधार पंजीकरण फॉर्म भरना होगा तथा उसमें माता या पिता का आधार नंबर भी देना पड़ेगा।

3- यदि आपका बच्चा 5 साल से कम उम्र का है तो माता या पिता का आधार भी प्रस्तुत करना पड़ेगा।

4- बच्चे के जन्मप्रमाणपत्र एवं फोटो की यहाँ आवश्यकता होगी।

5- बच्चा यदि ५ साल से कम उम्र का है तो उसके फिंगर प्रिंट एवं आईरिस स्कैन की आवश्यकता नहीं पड़ती।

6- पंजीकरण की सारी प्रक्रिया पूरी होने पर आपको एक पावती पत्र (acknowledge slip) प्रदान की जाती है, जिससे आप आधार स्टेटस को देख सकते हैं।

7- आपका आधार कार्ड 90 दिन के भीतर  बन के मिल जायेगा।

5 साल या उस से अधिक उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए:

5 साल या उस से अधिक उम्र के बच्चों के लिए आधार बनवाते समय हमें निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए-

1- बच्चों का आधार कार्ड (Aadhar Card for Children) बनवाने के लिए आपको किसी नजदीक के आधार पंजीकरण केंद्र पर जाना होगा।

2- आधार पंजीकरण फॉर्म भरना होगा, यदि बच्चे का प्रामाणिक पता नहीं है तो उसमें माता या पिता का आधार नंबर भी देना पड़ेगा।

3- उसके बाद आप जरुरी प्रमाणपत्रों के साथ फार्म को जमा कर सकते हैं।

4- बच्चे का फिंगर प्रिंट एवं आईरिस स्कैन वहीं हो जायेगा तथा फोटो भी वहीं लिया जायेगा।

5- पंजीकरण की सारी प्रक्रिया पूरी होने पर आपको एक पावती पत्र (acknowledge slip) प्रदान की जाती है, जिससे आप आधार स्टेटस को देख सकते हैं।

6- आपका आधार कार्ड 90 दिन के भीतर  बन के मिल जायेगा।

Also See: आधार कार्ड में अब मोबाइल नंबर बदलना हुआ आसान

10 comments

Leave a Reply