शुरू हो चुकी है CSC खोलने के लिए आवेदन प्रक्रिया !

CSC SERVICE Center

कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center – CSC) योजना डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत संचालित एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। डिजटल इंडिया के सपने को साकार करने में CSC की बहुत बड़ी भूमिका रही है। शहरों के अलावा आजकल CSC सेंटर्स की पहुँच गांवों तक भी हो गयी है जहाँ से ग्रामीणों के लिए सरकार की बहुत सारी ऑनलाइन योजनाओं का लाभ मिलने लगा है, जो खासकर ग्रामीण एवं किसानों के लिए हैं। CSC देश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में नागरिकों को Business to Consumer (B 2 C) सेवाओं की मेजबानी के अलावा, आवश्यक जनोपयोगी सेवाओं, सामाजिक कल्याण योजनाओं, स्वास्थ्य सेवा, वित्तीय, शिक्षा और कृषि सेवाओं के लिए एक जन सेवा केंद्र के रूप में कार्य कर रहे हैं। एक समावेशी एवं संगठित तंत्र के रूप में इसका नेटवर्क पूरे देश भर में फैला हुआ है। इसके द्वारा बहुत सारी सरकारी योजनाओं की पोर्टल सेवाओं का एक्सेस मिलता है जो आमतौर पर नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेण्टर (NIC) द्वारा विकसित किये गए हैं।

कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के द्वारा कौन से क्षेत्रों में सर्विसेज दी जाती हैं:

  • Bharat BillPay: सभी बिलों – बिजली, मोबाइल, ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन, डीटीएच, गैस, पानी, आदि के लिए वन-स्टॉप बिल भुगतान।
  • FASTag एप्लीकेशन एवं रिचार्ज।
  • पासपोर्ट के लिए आवेदन।
  • PAN कार्ड बनवाने का आवेदन।
  • स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शौचालय आदि के निर्माण के लिए आवेदन।
  • Pradhan Mantri Awas योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म।
  • FSSAI के लिए एप्लीकेशन फॉर्म।
  • Soil Health कार्ड बनवाने का आवेदन।
  • e-डिस्ट्रिक्ट: 11 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेशों की ई-जिला सेवाएं डिजिटल सेवा पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
  • Election Commission Services: जैसे Voter Id कार्ड बनवाने के लिए आवेदन।

इसके अतिरिक्त और भी बहुत सारी सर्विसेस CSC के माध्यम से दी जाती हैं, इनमें सरकारी एवं प्राइवेट क्षेत्र की कुल 300 तरह की सेवाएं शामिल हैं।

CSC खोलने और VLE बनने के लिए योग्यता और डाक्यूमेंट्स:

  • Village Level Enterpreneur (VLE) बनने के लिए आवेदक की आयु १८ वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • शैक्षिक योग्यता में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना चाहिए।
  • कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।

CSC पंजीकरण के लिए मानदंड:

  • कम से कम 2 कंप्यूटर जिसमें 500 GB हार्ड डिस्क,1 GB RAM तथा CD/DVD ड्राइव होना चाहिए।
  • Windows Xp service pack 2 या एडवांस वर्जन का लाइसेंस्ड Oprating system होना चाहिए।
  • 4 घंटे का बैटरी बैकअप होना चाहिए।
  • प्रिंटर और स्कैनर (कलर और ब्लैक & व्हाइट) होना चाहिए।
  • Web camera तथा डिजिटल कैमरा होना चाहिए।
  • इन्टरनेट कनेक्शन 128 KBPS स्पीड का होना चाहिए।
  • पेन ड्राइव (USB) होना चाहिए।

CSC खोलने के लिए आवेदन कैसे करें:

  • कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति को CSC पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके लिए आपको Registration Option ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिससे रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा।
  • ड्राप डाउन मेनू से CSC VLE ऑप्शन सेलेक्ट करने पर Textbox में TEC सर्टिफिकेट ID भरने का विकल्प आएगा।
  • यदि आपके पास TEC सर्टिफिकेट ID नहीं है तो हम आगे इसके बारे में बताएँगे।
  • उसके बाद लास्ट ऑप्शन को भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करें और मांगी गयी जानकारी तथा डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
  • इस तरह दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके आप CSC के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • लगभग एक माह के भीतर आपको CSC ईद और पासवर्ड मेल द्वारा प्राप्त हो जायेगा।

TEC सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें:

  • TEC सर्टिफिकेट एवं ID प्राप्त करने के लिए CSC रजिस्ट्रेशन पेज पर ही का लिंक दिया है।
  • इस पर क्लिक करने पर एक पेज ओपन होगा, उस पेज पर लॉगिन विथ उस बटन पर क्लिक करने पर रजिस्टर का लिंक शो होगा, उस बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा।
  • इस पेज पर मांगी गयी सभी जानकारी भरनी होगी और सबमिट के बाद आपको 1479.92 रुपये ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट करते ही आपको टेक् पोर्टल लॉगिन करने के लिए यूजर Id एवं पासवर्ड मिल जायेगा।
  • पोर्टल पर असेसमेंट विकल्प पर जाकर TEC सर्टिफिकेट के लिए TEC EXAM दे सकते हैं।
  • यहाँ पर 10 असेसमेंट दिए गए हैं। प्रत्येक असेसमेंट 10 अंक का है और हर एक का पासिंग मार्क 4 है, यानि की आपको 10 में से 4 अंक और 100 में से 40 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • सारे Assessment कम्प्लीट करने के बाद आपको 4 से 5 दिन में Certificate मिल जायेगा जिसकी Id (TEC Certificate ID) का Use आप CSC ऑनलाइन आवेदन के लिए कर सकते हैं।

Leave a Reply