हाईअलर्ट: उत्तर भारत में आंधी-तूफान ने दी दस्तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे !!

उत्तर भारत में आंधी-तूफान -,मौसम विभाग

उत्तर भारत में आंधी-तूफान ने दी दस्तक, मौसम विभाग की चेतवानी के अनुसार आज रात तक और कल उत्तर भारत के सभी जिले धीरे धीरे इस चपेट में आ रहे हैं, उत्तर प्रदेश में राजस्थान से सटे जिलों में तेज तूफान आ चूका है, मथुरा,आगरा, एटा, मैनपुरी, इटावा में इसका बहुत ही तेज असर देखने की मिल रहा है जिसकी तीव्रता १६७.०२ बताई जा रही है।

लखनऊ से सटे फैज़ाबाद, बस्ती, गोरखपुर, इलाहाबाद, वाराणसी जिलों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है, तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है। ये बहुत ही खतरनाक तूफान है, मौसम विभाग ने कहा है की इसे हलके में न लें।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब सहित देश के 13 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका जताई गयी है, दिल्ली-एनसीआर में में भी तेज आंधी-तूफान की आशंका है।  हरियाणा स्कूल बंद रखने के आदेश दे दिए गए हैं।

 तूफान से निबटने के लिए क्या करें, क्या न करें:

  1. अपने चेहरे और आँख को ढक कर रखें।
  2. अगर आप तूफान में अपने आप को फंसते हुए पाते हो तो किसी छत या घर की तरफ भागें।
  3. बिजली, लम्बे पेड़ और दिवार से दूर रहें।
  4. खड़की और दरवाजे बंद रखे खास कर कांच की खड़कियाँ जिनके टूटने से कांच सीधे घर के अंदर आ सकता है।
  5. सबसे ज्यादा दिक्कत, बिजली के तारों से, रेडियो से और टेलीविज़न से हो सकता है, इनको बंद रखें।

जैसा की मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था और बताया था की तूफान ११ मई तक तूफान की चपेट में रहने की आशंका जताई थी।

3 comments

Leave a Reply