जानें अटल पेंशन योजना के फायदे, मिलेगा 5000 रुपये मासिक पेंशन, जुड़ चुके हैं 2.2 करोड़ लोग
जब 5 साल पहले अटल पेंशन योजना शुरू की गयी थी तब शायद ही किसी को लगा होगा की इतनी जल्दी इस स्कीम से जुड़ने वालों की संख्या 2.2 करोड़ पार कर जाएगी। अटल पेंशन योजना की शुरुवात मई 2015 की गयी थी, जिसका मेन मकसद था अमीर-गरीब हर इंसान अपने भविष्य के लिए कुछ पैसा बचा सके जो आगे काम आये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय योजना के अंतर्गत अटल पेंशन योजना के लिए 5 साल पहले जो काम शुरू किया था, उसका बेहतर परिणाम अब जारी आंकड़ों के मुताबिक दिखने लगा है जो की काफी सराहनीय है।
इस योजना ने असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन देने के लिए इस व्यवस्था के तहत जोड़ा और इस योजना के जरिये बहुत मामूली अंशदान करने पर भी 60 साल की उम्र के बाद 1000 से 5000 रुपये मासिक पेंशन मिलने के लिए लोगों को जागृत किया गया है।
जानिए केंद्र सरकार की इस योजना के फायदे के बारे में जो बहुत ही सफल साबित हुई है।
Table of Contents
अटल पेंशन योजना के फायदे और महत्वपूर्ण जानकारी:
- इस स्कीम के तहत कोई भी 60साल की उम्र पूरा कर चुका है, अधिकतम 5000 हर महीने पेंशन का लाभ उठा सकता है।
- इस योजना में किसी भी फेमिली के 2 सदस्य लाभ उठा सकते हैं, जिसमे पति और पत्नी भी हो सकते हैं
- इस योजना का लाभ हर वो व्यक्ति उठा सकता है जसकी आयु 18 से 40 के बीच में है।
- इसमें अगर योजना से जुड़े व्यक्ति मौत भी हो जाती है तब भी उसके परिवार वालों को इसका लाभ मिलेगा।
- इस स्कीम के तहत आप 3 महीना, 6 महीना या फिर सालाना किश्त भर सकते हैं।
- 5000 महीने के पेंशन के लिए आपको 376 रुपये हर महीने के हिसाब से देना होगा।
- इसमें 42 रुपए प्रति माह से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह
पेंशन योजना के राशि को निवेश में लगाएगी गवर्नमेंट:
अटल पेंशन योजना की सबसे अच्छी बात है इसकी राशि को सरकार निवेश में लगाएगी, जिससे मिलने वाले लाभ में योजना से जुड़े लोगों को भी हिस्सा मिलेगा। ये समझ लो की पेंशन 5000 रुपए के अलावा रिटर्न से हुए लाभ का अंश भी आपकी पेंशन के साथ जुड़ कर मिलेगा।
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज:
- इसके लिए आपका बैंक में अकाउंट होना चाहिए, बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- ऑनलाइन या ऑफ लाइव आवेदन करने के लिए आपको अपना आधार नंबद देना होगा।
- प्रीमियम ऑटोमेटिक आपके अकाउंट से कट आएगी, इसके लिए प्रीमियम अलग से नहीं भरना होगा।
योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन:
अटल पेंशन योजना के लिए दिए गए इस लिंक पर क्लिक करे।
Atal Pension Yojna Link – https://enps।nsdl।com/eNPS/NationalPensionSystem।html
- अप्लीकेशन पर क्लिक कीजिये, अपने आधार कार्ड का विवरण भरिये।
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर (OTP) आएगा उसको भर दीजिये, इसके बाद बैंक का जो भी डिटेल माँगा जाये भर दीजिये।
- उसके बाद अपना एड्रेस भर दीजिये और सब्मिट कर दीजिये, अकाउंट वेरीफाई होते ही आपका खाता एक्टिवेट हो जाएगा।
- अब आप नॉमिनी और प्रीमियम जमा करने के बार में जानकारी दे दीजिये। वेरिफिकेशन फॉर्म को ई-साइन करके दे दीजिये इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
- इस तरह से आप अटल पेंशन योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करिये
योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन:
- अटल पेंशन योजना के लिए आपको अपने बैंक जाकर अटल पेंशन योजना का फॉर्म लेना होगा।
- फार्म को अच्छे से भरकर उसे बैंक में जमा करना होगा।
- उसके बाद आपका अटल पेंशन योजना का खाता ओपन हो जायेगा और प्रीमियम आप हर महीने या वार्षिक जैसे भी चाहें कटवा सकते हैं।
- 60 वर्ष की आयु पूरा करते ही योजना से जुड़े व्यक्ति पेंशन का लाभ मिलने लग जायेगा।
Pingback: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की बढ़ गई है समय सीमा, न्यूनतम 1000 रु. मिलेगी पेंशन ! - Khas Press