दिल्ली-NCR को बड़ी सौगात, Delhi Meerut Expressway का पीएम ने किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का सुबह 10.20 बजे उद्घाटन किया (Delhi Meerut Expressway Inauguration), उद्घाटन के तुरंत बाद पीएम मोदी रोड शो करते हुए निजामुद्दीन-रिंग रोड जंक्शन से पटपड़गंज पुल तक का मुआयना किया जो की लगभग साढ़े छह किमी की दूरी तय करता है, हाईटेक ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे जो की मोदी जी ने आज देश को समर्पित किया। ये एक्सप्रेस-वे 11,000 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से बना हुआ ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे है जो की कुल 135 किलोमीटर दूरी में बना हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो निजामुद्दीन ब्रिज से शुरू किया, यह पहला चरण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का नौ किलोमीटर दूरी का है।
WATCH via ANI FB: PM Narendra Modi inaugurates first phase of Delhi-Meerut Expressway https://t.co/3mo97GEPcV pic.twitter.com/7Imgzy4wKd
— ANI (@ANI) May 27, 2018
यह भारत का पहला 14 लेन का दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे है, इस दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 14 लेन के अलावा 2.5 मीटर का साइकिल ट्रैक भी है, दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए 7566 करोड़ रुपये का बजट पास लिया गया है। भविष्य में यह एक्सप्रेस वे मेरठ के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है। इससे दिल्ली और मेरठ के बीच ट्रैफिक जाम से होने वाली समस्या का भी निदान स्वतः हो जायेगा।
PM Narendra Modi holds road show after inauguration of first phase of Delhi-Meerut Expressway pic.twitter.com/6C01TU2NBL
— ANI (@ANI) May 27, 2018
ये देश का पहला राजमार्ग है जहां पर सौर बिजली से रोड लाइट की व्यवस्था है। इसके अलावा प्रत्येक 500 मीटर पर वर्षा जल संचयन की व्यवस्था रोड के दोनों तरफ होगी और साथ ही 36 राष्ट्रीय स्मारकों को भी जगह जगह पर लगाया गया है और 40 झरने और 8 सौर संयंत्र भी लगाएंगे। जिनकी क्षमता 4 मेगावाट है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी आधारशिला पांच नवंबर 2015 को रखी थी। (Delhi Meerut Expressway Inauguration)
बहुत बहुत शुभकामनाएं
Pingback: वर्ल्ड क्लास : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे हाईवे की खासियत - Khas Press