यूपी बोर्ड रिजल्ट 2018: इंटर में 72.43 % और हाईस्कूल मे 75.43 % छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण – UP Board Result
यूपी बोर्ड का रिजल्ट (UP Board Result)रविवार दोपहर घोषित कर दिया गया है। पिछले ६ सालों में सबसे ख़राब रिजल्ट इस साल का है, ये असर उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार की नक़ल पर लगाम कसने की वजह से है। इंटरमीडिएट के रिजल्ट में सर्वोदय इंटर कॉलेज गोपालगंज फतेहपुर के रजनीश शुक्ला ने टॉप किया है। हाईस्कूल में 75.43 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में 72.43 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित किए गए। यूपी बोर्ड को टोटल रिजल्ट 75.16 प्रतिशत रहा जिसमें छात्र प्रतिशत 72.27 और छात्राओं का प्रतिशत 78.81 रहा। लड़कियों में टॉपर अजलि वर्मा रहीं।
www.upresults.nic.in वेबसाइट पर रिजल्ट देखा जा सकता है
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम (UP Board Result) पर विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि जिस तरह के माहौल में परीक्षा सम्पन्न हुई उसमें इस तरह का परिणाम आना खुशी की बात है।
#UPBoard #10th result 2018 out! Check your #HighSchool result via #SMS or visit official websitehttps://t.co/zvmJQizTZ2 #Class10result pic.twitter.com/vRebtAgMv2
— FinancialXpress (@FinancialXpress) April 29, 2018
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बार कहीं से भी नकल की खबरें नहीं मिली। परीक्षा बिना नकल के पूरी शुचिता के साथ सम्पन्न हुई। मैं सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई देता हूं। ऐसे ही सीखते और बिना नकल किए अच्छा प्रदर्शन करें।
Want to congratulate everyone who has passed in these examinations. This time all the exams were held without any complaints of cheating from anywhere: Chief Minister Yogi Adityanath on #UPBoard exam results (ANI) pic.twitter.com/AU4aL4kwYy
— NDTV (@ndtv) April 29, 2018
यूपी बोर्ड परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 75.16 और 12वीं का 72.43 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में अंजली वर्मा ने प्रथम स्थान, यशस्वी ने दूसरा तो विनय कुमार वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम स्थान पर रजनीश शुक्ला और आकाश मौर्य रहे। जबकि दूसरे स्थान पर अनन्या राय और तीसरे स्थान पर अभिषेक कुमार व अजीत पटेल रहे।
UPMSP, UP Board 10th, 12th Result 2018: How to check High School and Intermediate results online#news #newstoday #timesnews #newsupdates #aajtak #dailyupdates #newstrend #andhrapradesh #karnataka #kerala #tamilnadu pic.twitter.com/tNi4kphml7
— MNEWS MEDIAREP (@MNEWS_MEDIAREP) April 29, 2018
हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों के अंक व प्रतिशत
स्थान- नाम- प्राप्तांक- प्रतिशत- स्कूल
1st – अंजली वर्मा- 578/600- 96.33%- बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज शिवकुटी, इलाहाबाद।
2nd – यशस्वी- 567/600- 94.50- विकास वीएमआईसी चौक, जहानाबाद, फतेहपुर।
3rd – विनय कुमार वर्मा- 565/600- 94.17- सीता बाल वीएमआईसी, महमूदाबाद, सीतापुर।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों के अंक व प्रतिशत
स्थान- नाम- प्राप्तांक- प्रतिशत- स्कूल
1st- रजनीश शुक्ला- 466/500- 93.20- सर्वोदय इंटर कॉलेज, गोपालगंज, फतेहपुर।
1st- आकाश मौर्य- 466/500- 93.20- श्री सांईं इंटरकॉलेज लखपरबाग, बाराबंकी।
2nd- अनन्या रॉय- 463/500- 92.60- लॉड्र्स कांन्वेंट तुलसीसागर, गाजीपुर।
3rd- अभिषेक कुमार- 461/500- 92.20- डॉ. डीपीएसवीएमआईसी बिलारी मुरादाबाद।
3rd- अजीत पटेल- – 461/500- 92.20- श्री सांईं इंटरकॉलेज लखपरबाग, बाराबंकी।
https://twitter.com/ndtv/status/990495199389405189/
हाईस्कूल में 30,28,467 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें 22,76,445 परीक्षार्थी सफल रहे। इंटरमीडिएट में 26,04,093 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जिनमें 18,86,050 परीक्षार्थी सफल रहे।।
UP Board Result 2018: पिछले 6 साल में सबसे खराब रहे 10वीं, 12वीं के नतीजे, सबूत देख लें#UPBoard #UPBoardResult2018 #TatkalResult #AmarUjalaResults
https://t.co/mOeYA7F3Re— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) April 29, 2018