गरीब कल्याण रोजगार अभियान से, रोज होगी 202 रुपए कमाई
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का सबसे ज्यादा प्रभाव मजदूर वर्ग पर पड़ा है। कारण कि शहरों में लॉकडाउन (Lockdown) लग जाने से वहां पर रोजी रोटी की तलाश में गए मजदूरों को काम मिलना बंद हो गया। इस दौरान अलग-अलग शहरों से लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूरों को अपने गांवों और घरों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा। लेकिन लॉकडाउन में इन प्रवासी मजदूरों को कोई रोजगार नहीं मिल पाने के कारण इनके सामने आजीविका का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। मजदूरों कि इसी समस्या का उपाय करने के लिए केंद्र सरकार ने 20 जून, 2020 को एक योजना को लांच किया है जिसका नाम गरीब कल्याण रोजगार अभियान (Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan) है।
Table of Contents
क्या है गरीब कल्याण रोजगार अभियान और उसका उद्देश्य:
गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत दिहाड़ी मजदूरों को 125 दिनों का काम दिया जायेगा। इसमें प्रत्येक दिन की मजदूरी मनरेगा में दी जाने वाली मजदूरी जैसे ही होगी अर्थात एक मजदूर को एक दिन में 202 रुपये मिलेंगे। इसमें मजदूरों को अलग अलग कामों में रोजगार मुहैया कराया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने बताया कि योजना के लिए 6 राज्यों के 116 जिलों को चुना गया है जिसमें जोर-शोर से अभियान चलाकर लोगों को रोजगार मुहैया कराए जाएंगे। अभियान को कामयाब बनाने के लिए सरकार की तरफ से भी प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ का बजट सरकार द्वारा 50 हजार करोड़ रुपये रखा गया है।
इस अभियान के ज़रिये अपने गांव आये प्रवासी दिहाड़ी मजदूरों को रोजगार के अवसर प्रदान आत्मनिर्भर बनाया जायेगा और उनकी आजीविका को सुधारा जायेगा। जिससे इस अभियान से जुड़कर वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें और अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकें। इस तरह जो
प्रवासी मजदूर और कामगार दुसरे राज्य से अपने घर वापस लौटे हैं, उनका दूसरे राज्यों की ओर पलायन रुक जायेगा क्योंकि उन्हें अपने गांव में ही रोजगार प्राप्त होने लगेगा।
गरीब कल्याण रोजगार अभियान के लिए मजदूरों की पहचान:
अपने अपने गांवों में वापस आये प्रवासी मजदूरों की राज्य सरकारों द्वारा पहचान कराई आएगी और उसके बाद उन्हें सूचीबद्ध करके जिले के जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी। हालांकि जो भी मजदूर श्रमिक स्पेशल या राज्य सरकारों की बसों से लाये गए हैं उनकी सूची तो पहले से ही सरकार के पास होगी, किन्तु बहुत से लोग अपने साधनों से या पैदल चलकर गांव तक पहुंचे हैं, उन्हें भी गरीब कल्याण रोजगार अभियान के लिए सूची बद्ध करके रोजगार मुहैया कराया जायेगा। जिन भी मजदूरों को काम चाहिए उन्हें जिलाधिकारी कार्यालय में अपना नाम चेक कर लेना चाहिए और यदि नाम नहीं हैं तो उसके लिए ग्राम प्रधान व जिलाधिकारी को आवेदन देना चाहिए। रोजगार अभियान के कार्यों की देखभाल राज्य सरकार के कर्मचारियों द्वारा की जाएगी।
किन राज्यों के कितने जिले शामिल हैं?
6 राज्यों के 116 जिलों में बिहार के 32, उत्तर प्रदेश के 31, मध्य प्रदेश के 24, राजस्थान के 22, ओडिशा के 4 और झारखंड के 3 जिले शामिल हैं। इन जिलों में लगभग 88 लाख प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने का लक्ष्य है।
मजदूरों से कौन से काम कराये जायेंगे:
गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत मजदूरों से निम्नलिखित काम कराये जायेंगे :-
- सामुदायिक स्वच्छता परिसर
- ग्राम पंचायत भवन
- फाइनेंस कमीशन फंड के तहत किए जाने वाले काम
- राष्ट्रीय राजमार्ग के काम
- जल संरक्षण एवं जल संचयन के काम
- कुओं का निर्माण
- पैधरोपण के काम
- बागवानी के काम
- आंगनवाड़ी केंद्र के काम
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के काम
- ग्रामीण सड़क एवं सीमा सड़क के काम
- भारतीय रेल के तहत आने वाले काम
- श्यामा प्रसाद मुखर्जी अरबन मिशन
- भारत नेट के तहत फाइबर ऑप्टिकल केबल बिछाने का काम
- पीएम कुसुम योजना के काम
- जल जीवन मिशन के तहत कराए जाने वाले काम
- प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट
- कृषि विज्ञान केंद्र के तहत जीवनयापन की ट्रेनिंग
- जिला खनिज निधि के तहत आने वाले काम
- सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमैंट के काम
- फार्म पोंड योजना के काम
- पशु शेड बनाने का काम
- भेड़/बकरी के लिए शेड बनवाने का काम
- मुर्गी पालन के लिए शेड निर्माण
- केंचुआ खाद यूनिट तैयार कराना
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान में शामिल विभाग:
गरीब कल्याण रोजगार अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 12 मंत्रालय और विभागों को शामिल किया गया हैं, जो इस प्रकार है :-
- कृषि मंत्रालय
- ग्रामीण विकास मंत्रालय
- पंचायती राज मंत्रालय
- खान (Mines) मंत्रालय
- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
- पर्यावरण मंत्रालय
- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
- रेलवे मंत्रालय
- नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
- सीमा सड़क विभाग
- पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय
- दूरसंचार विभाग
गरीब कल्याण रोजगार अभियान हेतु दस्तावेज एवं पात्रता:
- आधार कार्ड।
- निवास प्रमाण पत्र।
- आवदेक की आयु 18 साल से ऊपर होना चाहिए।
- आवदेक को योजना में शामिल 6 राज्यों में से किसी एक का नागरिक होना चाहिए।
Pingback: डाकघर की मासिक आय योजना से जुड़कर ऐसे बढ़ाएं अपनी मासिक आय - Khas Press