लॉकडाउन – कर्फ्यू पास ऑनलाइन कैसे बनवाएं?
24 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री के उद्बोधन के बाद 25 मार्च से पुरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है अर्थात पूर्णतः बंदी। लेकिन कुछ जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने वाले लोगों एवं कुछ महत्वपूर्ण जगह पर कार्यरत लोगों को इससे छूट दिया गया है, जिसमें स्वास्थ्य, सेना, पुलिस और बैंक कर्मचारी आदि प्रमुख हैं। कुछ जरुरी सामान एवं दवा की दुकानों को भी इससे बाहर रखा गया है। जिन भी लोगों को इस लॉकाडाउन में थोड़ी सहूलियत दी गई है, उनके लिए सरकार ने लॉकडाउन ई-पास जारी किया है। जिसको लेकर वे अपने काम पर जा सकते हैं और साथ ही कंपनी या विभाग का आई डी कार्ड होना भी जरुरी है।
देश में लॉकडाउन की स्थिति 3 मई तक रहेगी। इसमें लोगों तक जरूरी सामान एवं सुविधा पहुंच पाए, साथ ही जरूरी सेवा से जुड़े लोगो को आवागमन में या सेवा देने में कोई बढ़ा न आये, इसके लिए ही ई-पास का विकल्प दिया है। कोविड-19 ई-पास को ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए अपने राज्य के अनुसार दी गई प्रक्रिया को अपनाएं।
तो अब इस दौरान हुए लॉकडाउन में कोविड-19 ई-पास कैसे बनवाये। हम इस लेख में आपको सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में बताएंगे। आप किसी भी राज्य से हों हर राज्यों द्वारा अलग अलग प्रक्रिया जारी की गई है।
ई-पास के लिए जरूरी दस्तावेज एवं जानकारी:
आपको बताते चलें कि, ज्यादातर राज्यों में ई-पास के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता होगी, जैसे आधार कार्ड, नाम, फोटो, दुकान का नाम व पता, मोबाइल नंबर, वाहन नंबर और व्हॉट्सएप्प नंबर।
अपने राज्य में कोरोना कर्फ्यू पास ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें:
सबसे पहले आपको अपने राज्य सरकार की ई-पास से संबंधित वेबसाइट पर जाना हेगा, हमने हर प्रदेश के ई-पास वेबसाइट का लिंक आगे दिया हुआ है।
- साइट के खुलते ही आपके सामने एक विक्लप दिखाई देगा जिस पर आपको अपने कार्य से सम्बंधित विकल्प को चुनना होगा।
- विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएंगी। इसमें आपको दुकान का नाम, दुकान किस चीज की है, मालिक का नाम, दुकान का पता, डिस्ट्रिक्ट, मोबाइल नंबर, यह सारी जानकारी देनी होगी।
- सारा विववरण पूरी तरह भरने के बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपकी ई-पास आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
State wise Websites and whatsApp numbers:
- उत्तर प्रदेश: http://epassvns.com/users/reqpass
- दिल्ली: https://epass.jantasamvad.org/epass/init/
- मध्य प्रदेश: https://mapit.gov.in/covid-19/
- पॉन्डिचेरी: वस्तुओं और सेवाओं के लिए इस नंबर 9444860663 पर व्हॉट्सएप्प के जरिए ई-पास हासिल कर सकते हैं।
- होलसेल व्यापारी एंव रिटेल- 9443220339
- फार्मसूटिकल से जुड़े लोग- 9894431546
- फल-सब्जियों से संबंधित- 9003963996
- पॉन्डिचेरी म्युन्सिपालिटी- 9442542277
- किसान और एग्रीकल्चर- 9489816998
- असम: में तीन तरह के पास जारी किए जा रहे हैं-
- ड्राइवर और जरूरी सुविधाएं-http://103.8.249.88/applyonline/index.php/gatepasscontrol/applycaronline
- विजिटर पास- http://103.8.249.88/applyonline/index.php/gatepasscontrol/applyonline
- टेमपोरेरी पास- http://103.8.249.88/applyonline/index.php/gatepasscontrol/applytemponline/
- बिहार: जिस जिले में रहते हों उस के हिसाब से ई-पास जारी किए जाएंगे-
- एसडीओ पटना : व्हाट्सएप नंबर 6287 590 578
- एसडीओ पटना सिटी : व्हाट्सएप नंबर 6287 590 580
- एसडीओ दानापुर : व्हाट्सएप नंबर 62 8759 0585
- एसडीओ बाढ़ : व्हाट्सएप नंबर 628 7590 581
- एसडीओ पालीगंज : व्हाट्सएप नंबर 628 7590 582
- एसडीओ मसौढ़ी : व्हाट्सएप नंबर 6287 590 579
- चंडीगढ़: http://admser.chd.nic.in/dpc/SearchReports.aspx
- पंजाब: https://epasscovid19.pais.net.in/
- गोवा: https://goaonline.gov.in/Public/UserRegistration_af
- हिमाचल: http://covidepass.hp.gov.in/apply-for-e-pass/
- झारखंड: https://ranchi.nic.in/e-pass/
- तमिलनाडू: https://epasskki.in/
- केरल: https://pass.bsafe.kerala.gov.in/
- महाराष्ट्र: https://covid19.mhpolice.in/
- राजस्थान: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.datainfosys.rajasthanpolice.publicapp
- तेलंगाना: ईमेल आईडी- covidcontrolcyb@gmail.com, and WhatsApp Number- 9490617440/431
- झारखण्ड: सरकार ने पास के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। जिसमें e-Pass के लिए ऐप डाउनलोड करने और उसे प्रयोग करने का निर्देश इस PDF में दिया गया है।
Pingback: वन नेशन, वन राशन कार्ड: मोदी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना - Khas Press
Pingback: क्वारंटाइन श्रमिकों ने पेश की अनूठी मिसाल, मेहनत कर लौटाई स्कूल में रौनक - Khas Press
Pingback: व्यापार की ये चार कड़ियां: भूमि, पूंजी, श्रम और उद्यम - Khas Press