Site icon Khas Press

शुरू हो चुकी है CSC खोलने के लिए आवेदन प्रक्रिया !

CSC SERVICE Center

CSC SERVICE Center

कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center – CSC) योजना डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत संचालित एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। डिजटल इंडिया के सपने को साकार करने में CSC की बहुत बड़ी भूमिका रही है। शहरों के अलावा आजकल CSC सेंटर्स की पहुँच गांवों तक भी हो गयी है जहाँ से ग्रामीणों के लिए सरकार की बहुत सारी ऑनलाइन योजनाओं का लाभ मिलने लगा है, जो खासकर ग्रामीण एवं किसानों के लिए हैं। CSC देश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में नागरिकों को Business to Consumer (B 2 C) सेवाओं की मेजबानी के अलावा, आवश्यक जनोपयोगी सेवाओं, सामाजिक कल्याण योजनाओं, स्वास्थ्य सेवा, वित्तीय, शिक्षा और कृषि सेवाओं के लिए एक जन सेवा केंद्र के रूप में कार्य कर रहे हैं। एक समावेशी एवं संगठित तंत्र के रूप में इसका नेटवर्क पूरे देश भर में फैला हुआ है। इसके द्वारा बहुत सारी सरकारी योजनाओं की पोर्टल सेवाओं का एक्सेस मिलता है जो आमतौर पर नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेण्टर (NIC) द्वारा विकसित किये गए हैं।

कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के द्वारा कौन से क्षेत्रों में सर्विसेज दी जाती हैं:

इसके अतिरिक्त और भी बहुत सारी सर्विसेस CSC के माध्यम से दी जाती हैं, इनमें सरकारी एवं प्राइवेट क्षेत्र की कुल 300 तरह की सेवाएं शामिल हैं।

CSC खोलने और VLE बनने के लिए योग्यता और डाक्यूमेंट्स:

CSC पंजीकरण के लिए मानदंड:

CSC खोलने के लिए आवेदन कैसे करें:

TEC सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करें:

Exit mobile version