Site icon Khas Press

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (PMRPY) क्या है, किसको मिलेगा लाभ ?

PMRPY-Pradhanmantri Rojgaar Protsahan Yojna

Pradhanmantri Rojgaar Protsahan Yojna

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (PMRPY) एक ऐसी योजना है जिसके तहत बेरोजगारों और गरीबों के लिए रोजगार सृजन की व्यवस्था सरकार द्वारा की जानी है इसमें नए रोजगार पैदा करने के लिए रोजगार प्रदाता प्रतिष्ठानों को प्रोत्साहित किये जाने की रणनीति भी शामिल है। इसके लिए भारत सरकार नए रोजगार के लिए रोजगार प्रदाताओं के 8.33% पेंशन स्कीम (EPS) योगदान का भुगतान एंप्लॉयीज को करेगी। इससे योजना का दोहरा लाभ श्रमिकों को मिलेगा,क्यों कि ऐसे प्रतिष्ठानों को सरकार द्वारा रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मदद मिलेगी। जिससे प्रभावित होकर श्रमिकों को रोजगार के साथ संगठित क्षेत्र के सामाजिक सुरक्षा का भी लाभ प्राप्त होगा। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) वाले नए कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) की पूरी प्रणाली ऑनलाइन है, और AADHAR योजना के कार्यान्वयन में भी स्वचालित इंटरफ़ेस द्वारा प्रोसेस संपन्न होता है।

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (PMRPY) के लिए क्या मानदंड हैं?

  1. ईपीएफ अधिनियम 1952 के अंतर्गत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के साथ पंजीकृत सभी प्रतिष्ठान योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  2. उन्हें श्रमसुविधा पोर्टल के द्वारा एक श्रम पहचान संख्या (LIN) आवंटित किये जाने की आवश्यकता है।
  3. LIN लेने के लिए आप https://shramsuvidha.gov.in पर रजिस्टर करेंगे।
  4. नए इम्पलॉई के पास यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) होना चाहिए जोकि आधार से जुड़ा हुआ हो।
  5. श्रमिकों को https://pmrpy.gov.in पर रजिस्टर होना अनवार्य है, तभी वो लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  6. इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक का मासिक वेतन 15000 से कम होना चाहिए।
  7. आवेदन कर्ता के परिवार की वार्षिक आय अधिकतम २ लाख रुपये होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (PMRPY) का लाभ के लिए पात्रता:

  1. आवेदक जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष हो इस योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे।
  2. इस योजना के लिए शैक्षिक योग्यता 10वी पास होनी चाहिए।
  3. SC/ST/Female/PWD/Ex-Serviceman के लिए आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
  4. अपने निवास स्थान पर कम से कम 3 वर्ष का स्थायी निवासी होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  5. काम से काम 6 महीने के लिए सरकारी मान्यता प्राप्त व्यावसायिक संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त उम्मीदवारों को वरीयता दे जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज:

क्या है PMRPY का उद्देश्य?

इस योजना के लिए संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान की जाती है। इसके अतिरीक्त भी, इस योजना को लागू करने के निम्नलिखित दोहरे लाभ हैं:

रोजगार प्रदाता प्रतिष्ठानों में श्रमिकों के रोजगार मिलने की संभावना व अधिक रोजगार सृजन को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। ऐसे प्रतिष्ठानों में अधिक श्रमिकों को रोजगार का अवसर मिलेगा।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें:

सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ, वहां पर दी गयी इंस्ट्रक्शन को पढ़े फिर Official Login पर जाकर अपना Username तथा Password डालकर Sign in करें। इसके बाद ओपन होने वाले फॉर्म में पूछी गयी पूरी जानकारी भरें। फिर सबमिट करने के बाद प्रिंट ऑउट ले लें। प्रिंटआउट को आवश्यक दस्तवेजों के साथ बैंक में जमा कर दें।

Exit mobile version