Site icon Khas Press

जानें अटल पेंशन योजना के फायदे, मिलेगा 5000 रुपये मासिक पेंशन, जुड़ चुके हैं 2.2 करोड़ लोग

atal pension yojana

atal pension yojana in hindi,

जब 5 साल पहले अटल पेंशन योजना शुरू की गयी थी तब शायद ही किसी को लगा होगा की इतनी जल्दी इस स्कीम से जुड़ने वालों की संख्या 2.2 करोड़ पार कर जाएगी। अटल पेंशन योजना की शुरुवात मई 2015 की गयी थी, जिसका मेन मकसद था अमीर-गरीब हर इंसान अपने भविष्य के लिए कुछ पैसा बचा सके जो आगे काम आये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय योजना के अंतर्गत अटल पेंशन योजना के लिए 5 साल पहले जो काम शुरू किया था, उसका बेहतर परिणाम अब जारी आंकड़ों के मुताबिक दिखने लगा है जो की काफी सराहनीय है।

इस योजना ने असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन देने के लिए इस व्यवस्था के तहत जोड़ा और इस योजना के जरिये बहुत मामूली अंशदान करने पर भी 60 साल की उम्र के बाद 1000 से 5000 रुपये मासिक पेंशन मिलने के लिए लोगों को जागृत किया गया है।

जानिए केंद्र सरकार की इस योजना के फायदे के बारे में जो बहुत ही सफल साबित हुई है।

अटल पेंशन योजना के फायदे और महत्वपूर्ण जानकारी:

पेंशन योजना के राशि को निवेश में लगाएगी गवर्नमेंट:

अटल पेंशन योजना की सबसे अच्छी बात है इसकी राशि को सरकार निवेश में लगाएगी, जिससे मिलने वाले लाभ में योजना से जुड़े लोगों को भी हिस्सा मिलेगा। ये समझ लो की पेंशन 5000 रुपए के अलावा रिटर्न से हुए लाभ का अंश भी आपकी पेंशन के साथ जुड़ कर मिलेगा।

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज:

योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन:

अटल पेंशन योजना के लिए दिए गए इस लिंक पर क्लिक करे।

Atal Pension Yojna Linkhttps://enps।nsdl।com/eNPS/NationalPensionSystem।html

योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन:

Exit mobile version