Site icon Khas Press

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना में नामांकन के लिए क्या करें ?

PM KISAN Samman Nidhi

PM KISAN Samman Nidhi

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना केंद्र सरकार की योजना है, जिसमें किसानों को 6000 रुपये वार्षिक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी जिससे उनकी आजीविका सुचारु रूप से चलती रहे तथा कृषि में आधुनिकीकरण को प्रोत्साहन मिल सके। इस राशि को 4-4 महीने के 3 किश्तों में दिए जाने का प्रावधान किया गया है, प्रत्येक किश्त में 2000 रुपये दिए जायेंगे। भारत सरकार की तरफ से इस योजना में 100% वित्त पोषण दिया गया है। पहले इस योजना का लाभ केवल गरीब किसानों को जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन थी उन्ही को मिलता था, लेकिन 2020 के बजट में भूमि कि सीमा को समाप्त करके इस योजना का लाभ सभी किसानों को देने का निर्णय लिया गया है। लाभार्थी किसान परिवारों की पहचान राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारों के द्वारा कि जाती है। यह योजना 1.12.2018 से प्रभावी है तथा पात्र परिवारों को इसकी पहली किश्त 1.12.18 से 31.03.19 के समयावधि के लिए दी गयी थी।

किसान सम्मान निधि का उद्देश्य:

किसान सम्मान निधि के लिए पात्रता:

आवश्यक दस्तावेज:

किसान सम्मान निधि योजना में नामांकन के लिए क्या करें

Exit mobile version