हर्ड इम्युनिटी: क्या कोरोना समय के साथ कमजोर पड़ रहा है?

Herd Immunity

बंधुओँ, जैसा कि मैंने पहले ही चेताया था कि भारत में अंततः कोरोना के प्रकोप से बचेगा कोई भी नहीं, आगे या पीछे. घनी आबादी वाले शहरोँ में तो यह सोशल स्प्रेड होगा, ज्योमेट्रिकल प्रोग्रेसन के तहत मल्टिप्लाई होकर आगे लाखोँ-करोडोँ लोग इससे संक्रमित हों जायेंगे. लेकिन अब इसका उजला पक्ष ये है कि सर्वाइवल रेट रेग्युलरली ऊपर जाती जा रही है, जो आज के दिन 41% तक जा पहुंची है. यानि हर हफ्ते 5% बेहतर होती जा रही है. इसी रेट पर अगले दो महीनो में अधिकांस कोरोना संक्र्मित ठीक होकर वापस लौटेंगे, सिर्फ अति वृद्ध या पहले से ही बीमार व्यक्ति ही इसकी चपेट में आ पायेंगे. तकनीकी भाषा में इसे हर्ड इम्युनिटी कहा जाता है.

और जब तक कोरोना का टीका आ पायेगा, अधिकांश लोग संक्रमित होने के बावजूद इसके प्रकोप से काफी हद तक उबर चुके होंगे. इसके बाद टीका सिर्फ इसी लायक रह जायेगा कि जब कोरोना दोबारा उभर कर आये, तो ये टीका आगामी प्रतिरोधक क्षमता पैदा करके शुरू में ही रोक ले,

अब वैज्ञानिक और एक्स्पर्ट्स इस बात को जानने का प्रयास कर रहे हैं कि भारत में कोरोना की त्रासदी, इसकी भयंकरता के कम होने के पीछे क्या क्या कारण हो सकते हैं.

1. एक नजरिया ये सामने आ रहा है कि बढती गर्मी से कोरोना कमजोर हो रहा है.

2. दूसया पक्ष ये है कि ओरिजिनल वायरस ज्यादा घातक था, उसके बाद हर अगले….सेकेंड-थर्ड ट्रांस्फर में कमजोर पडता जाता है, जैसे कि ओरिजिनल की फोटोकोपी और फिर हर फोटोकोपी की अगली फोटोकोपी फेडेड होती जाती है, हलकी पडती जाती है.

3. तीसरा कारण ये है कि अब इस वक्त कोरोना उन लोगो को ज्यादा हो रहा है, जो सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं कर पाये…..वे गरीब वर्ग, जो घर छोड कर अपने गांव जाने को मजबूर हो गये है. ऐसे लोगोँ का शरीर मेहनत कडी करते करते फौलादी हो चुका है, इसलिये उन पर इसका असर हलका हो रहा है.

4. एक कारण और है, और वो ये कि पहले बिना तैयारी के इलाज सही नहीं हो पा रहा था, तरीके और ज्ञान की कमी थी, और अब बेहतर तरीके से इलाज हो पा रहा है, इसलिये डेथ रेट कम हो रही है और रिकवरी रेट बढ रही है (हर्ड इम्युनिटी). खैर, कारण चाहे जो भी हो, लेकिन हम आशांवित हो सकते हैं कि कोरोना अगले दो महीनोँ में उतना सांघातिक, उतना मारक नहीं रह पायेगा.

लेखक: कमल झँवर, सोशल एक्टिविस्ट, नेचुरोपैथ व लाइफस्टाइल कंसल्टेंट

Leave a Reply