वन नेशन, वन राशन कार्ड: मोदी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना

One Nation, One Ration Card

वन नेशन, वन राशन कार्ड स्कीम: आईये जानते हैं कि ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड‘ योजना क्या है, जिसे सुप्रीम कोर्ट तुरंत हर राज्य में लागू करवाना चाहता है और जो प्रवासी मजदूरों के लिए मानी जा रही बहुत ही लाभदायक स्कीम।

एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड स्कीम (ONORC Scheme) के तहत अब किसी भी प्रवासी मजदूर को देश के किसी भी हिस्से में राशन लेने में दिक्कत नहीं होगी। एक ही रशन कार्ड को दिखाकर देश के किसी भी हिस्से में राशन कार्ड मिल सकता है। अर्थात अगर एक राज्य में किसी का भी राशन कार्ड बना हुआ है तो वो दूसरे राज्य में भी मान्य होगा। उदाहरण के लिए यदि आपका राशन कार्ड उत्तर प्रदेश का है तो आप उस राशन कार्ड से गुजरात में या दिल्ली में या देश के किसी अन्य राज्य में राशन ले सकते हैं। हालंकि ये योजना 1 जनवरी 2020 से लागु हो चुकी है और बाकी राज्यों में इसे 1 जून 2020 से लागू करने कि प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश दिया है कि कोरोना को देखते हुए वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम को अपने प्रदेश में लागू करने को सुनिश्चित करें।

इन राज्यों में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना पहले से ही लागू किया जा चुका है :

  1. 1 जनवरी 2020 से हरियाणा में एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना लागू,
  2. 1 जनवरी 2020 से राजस्थान में एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना लागू,
  3. 1 जनवरी 2020 से मध्यप्रदेश में एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना लागू,
  4. 1 जनवरी 2020 से महाराष्ट्र में एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना लागू,
  5. 1 जनवरी 2020 से कर्नाटक में एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना लागू,
  6. 1 जनवरी 2020 से गोवा में एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना लागू,
  7. 1 जनवरी 2020 से केरल में वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना लागू,
  8. 1 जनवरी 2020 से तमिल नाडु में वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना लागू,
  9. 1 जनवरी 2020 से आंध्र प्रदेश में वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना लागू,
  10. 1 जनवरी 2020 से तेलंगाना में वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना लागू,
  11. 1 जनवरी 2020 से झारखंड में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू,
  12. 1 जनवरी 2020 से त्रिपुरा में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू,

इन सभी राज्यों के अलावा अन्य राज्य में अब पुराने राशन कार्ड को अपग्रेड कर दिया जायेगा और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत इससे सभी को राशन मिल सकेगा। जो लोग इस योजना के लिए राशन कार्ड का इस्तेमाल करेंगे वो अपने अंगूठे का निशान देकर ये प्रमाणित करेंगे कि ये उन्ही का राशन कार्ड है। इस प्रणाली से भ्रष्टाचार में भी कमी आएगी क्यों कि ये संभव है कि किसी का राशन कार्ड एक से अधिक राज्यों में बना हो। ये राशन कार्ड 10 अंको का होगा, पहले दो अंक राज्य का कोड होंगे, बाद के दो अंक राशन कार्ड का कोड होंगे इसके अतिरिक्त राशन कार्ड के अंको को एक और दो के सेट में जोड़कर रखा जायेगा। इसको देश भर में लागू करने के लिए सरकार बड़े पैमाने पर प्रयास कर रही है और इसके साथ ही सुनिश्चित कर रही है की राशन कार्ड के वितरण कि सुविधा भी प्राप्त हो।

एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड (ONORC) स्कीम के तहत यदि आपने राशन कार्ड बनवा लिया तो आप देश के किसी भी हिस्से में रहते हों आपको उस राज्य में सस्ते दाम में राशन मिल सकेगा। एक राष्ट्र, एक राशन योजना लागू होने के बाद भी आप अपना पुराना राशन कार्ड आप इस्तेमाल कर सकेंगे और पुराना राशन कार्ड हर राज्य में मान्य भी होगा।

केंद्र सरकार इस योजना के जरिये देश के उन करोड़ों लोगो को इसका लाभ पहुंचना चाहती है, जो दूसरे राज्यों में जाकर इस लाभ से वंचित हो जाते थे। इस कोरोना महामारी के संकट काल और लॉकडाउन में अगर ये योजना पहले ही लागू होती तो उन करोड़ों प्रवासी मजदूरों को राशन कि कमी और बेरोजगारी के कारण दूसरे राज्यों से पलायन न करना पड़ता। सरकार ने इस बात से सीख लेते हुए ये योजना लागू करने के प्रयास में तेजी दिखाई है।

लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी यह काफी उपयोगी होगा क्यों कि बेरोजगारी के कारण लोगों का पलायन लगातार जारी रहने वाला है। ऐसे में जब प्रवासी मजदूर फिर से रोजगार के लिए विभिन्न शहरों के लिए प्रस्थान करेंगे तो उनके पास अपने पीडीएस कार्ड (राशन कार्ड) होने चाहिए जो पूरे भारत में मान्य होंगे।

जानिए कि किस राज्य में कब एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना लागू होगी ?

  • 1 जून 2020 से पंजाब में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होगा,
  • 1 जून 2020 से हिमाचल प्रदेश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होगा,
  • 1 जून 2020 से दिल्ली में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू होगा,
  • 1 जून 2020 से उत्तर प्रदेश में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू होगा,
  • 1 जून 2020 से उत्तराखंड में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू होगा,
  • 1 जून 2020 से छत्तीसगढ़ में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होगा,
  • 1 जून 2020 से गुजरात में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू होगा,
  • 1 जून 2020 से उड़ीसा में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू होगा,
  • 1 जून 2020 से बिहार में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू होगा,
  • 1 जून 2020 से पश्चिम बंगाल में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होगा,
  • 1 जून 2020 से असम में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू होगा,
  • 1 जून 2020 से अरुणाचल प्रदेश में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू होगा,
  • 1 जून 2020 से सिक्किम में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू होगा,
  • 1 जून 2020 से मेघालय में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होगा,
  • 1 जून 2020 से मिजोरम में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होगा,
  • 1 जून 2020 से नागालैंड में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होगा,
  • 1 जून 2020 से जम्मू और कश्मीर में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू होगा,